मुख्य समाचार
हैवानियत की हद मासूम के साथ सौतेले पिता,भाई,मामा ने किया रेप ।
इंदौर के बाणगंगा इलाके में 9 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसे सौतेला भाई और सौतेला पिता ही अपना शिकार बनाते थे। दो माह चली काउंसलिंग में बच्ची ने यह सब राज उगले हैं। बाणगंगा पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बाल कल्याण समिति ने शेल्टर होम में बच्ची की काउंसलिंग की थी दो माह पहले सबसे पहले बच्ची की नानी उसे पुलिस के पास लेकर पहुंची। लेकिन बच्ची पुलिस को खुलकर कुछ बता नहीं सकी। हालांकि पुलिस को यह यकीन हो गया था कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है। इसलिए उन्होंने बाल कल्याण समिति से काउंसलिंग करने का कहा इंदौर के शेल्टर होम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल और सदस्य संगीता चौधरी ने बच्ची की काउंसलिंग की। वह शेल्टर होम में उदास रहती थी। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि वह सदमे में थी। इसलिए उसे बाहर लाने में ही हमें काफी समय लग गया। दरअसल बच्ची की मां ने तीन शादियां की। बच्ची पहले वाले पति से है। बच्ची की मां ने उससे तलाक ले लिया। इसके बाद दूसरी शादी की लेकिन उससे तलाक लिए बगैर तीसरे युवक के साथ रहने लगी। बच्ची ने काउंसलिंग में बताया की इतना ही एक सौतेले पिता के नाबालिग बेटे ने भी उससे रेप किया। बच्ची ने रेप करने वालों में उसके मामा का नाम भी बताया है। पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग पूरी होने के बाद सौतेले पिता, सगे भाई और मामा पर रेप, गैंग रेप, पॉक्सो एक्ट और बार-बार रेप सहित कई अन्य गंभीर धाराओं के तहत अलग-अलग केस दर्ज किया गया है काउंसलिंग में बच्ची ने यह भी बताया कि तीसरा पिता उसे बंदूक के फोटो दिखाता था। बात नहीं मानने पर उसे मार डालने की धमकी देता था। बाल कल्याण समिति ने बच्ची की पूरी रिपोर्ट बनाकर महिला बाल विकास विभाग, इंदौर कलेक्टर और बाल संरक्षण अधिकारी को भेजी है। इस मामले में पुलिस ने उसके द्वारा बताए गए आरोपियों की शिनाख्त भी कराई है।
