मुख्य समाचार
रिठौरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बाल्मीकि समाज के व्यक्ति के यहां हुई 78 लाख की चोरी का किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार।
मुरैना , पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद ठाकुर व बामौर डीएसपी आदर्श कांत शुक्ला के दिशा-निर्देश में रिठौरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है रिठौरा थाना क्षेत्र के बड़बारी गांव में गुरुवार-शुक्रवार की रात एक प्रॉपर्टी डीलर के घर से लगभग पौने एक करोड़ से अधिक नकदी चोरी हो गई थी सुबह रुपए चोरी होने का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। इतनी बड़ी चोरी का सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गई और तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी। जांच- पड़ताल में मामला संदिग्ध नजर आने पर जब पुलिस ने घर की एक महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि महिला ने अपने पुरुष मित्र को रात में घर पर बुलाकर यह रकम दे दी थी। जैसे ही पुलिस को इस बात का पता चला तो उसने भिण्ड जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में दबिश देकर न केवल आरोपी को पकड़ लिया बल्कि उसके घर से चोरी की रकम भी बरामद कर दी बता दें रिठौरा क्षेत्र के बड़बारी गांव निवासी भानू वाल्मीकि रिठौरा सहित भोपाल में जमीन जायदाद की खरीद फरोख्त का कारोबार करते हैं। पिछले दिनों हुए एक सौदे की रकम जो 78 लाख बताई जाती है वह उनके घर पर रखी थी। गुरुवार-शुक्रवार की रात भानू अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे जबकि दूसरे कमरे में उनके छोटे भाई विकास की पत्नी संगीता सो रही थी। विकास किसी कार्य से पोरसा गए थे। आधी रात के बाद घर में चोर आए और संगीता के कमरे में रखे 78 लाख रुपए ले गए। सुबह संगीता ने इसकी सूचना अपने जेठ भानू को दी। इसके बाद भानू ने पुलिस को सूचना दी। इतनी बड़ी चोरी की बात सुनकर पुलिस दंग रह गई और आनन-फानन में भानू के घर पहुंची। जहां संगीता ने पुलिस को बताया कि रात को लगभग 12 बजे के बाद चोरों ने दरवाजा खटखटाया। उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो चोर उसे पकड़कर कमरे में ले गए और उसके हाथ-पैर बांध दिए तथा रुपयों से भरा बैग लेकर चले गए। हालांकि पुलिस को संगीता की बात पर विश्वास नहीं हुआ और पुलिस ने जब कड़ाई से उससे पूछताछ की तो उसने चोरी कराना स्वीकार कर लिया। संगीता के मुताबिक उसने यह चोरी अपने मित्र अरविंद वाल्मीक निवासी जिला भिण्ड, थाना एण्डोरी, ग्राम शेरपुर से कराई है। यह जानकारी सामने आते ही रिठौरा थाना पुलिस भिण्ड के लिए रवाना हो गई। वहां पर पुलिस ने शेरपुर गांव स्थित अरविंद वाल्मीकि के घर पर दबिश दी। जहां न केवल पुलिस को अरविंद मिल गया बल्कि रुपयों से भरा बैग भी मिल गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
