मुख्य समाचार
मुरैना घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, लूट
मुरैना, अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है बता मुरैना के सिहोनिया थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव के रहने वाले जय तोमर के साथ गोपी गांव के रहने वाले करन सिंह तोमर, सौरव तोमर , गणेश तोमर, कान्हा तोमर ने मारपीट कर दी बता दें बीते विधानसभा चुनाव के समय के आसपास जय तोमर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यह लोग अवैध हथियार कट्टा अपने पास रखते हैं। जब यह जानकारी उक्त लोगों को लगी तो उन लोगों ने फोन पर उनको गाली दी और मारने की धमकी दी तब से तना तनी कसी हुई है बीते रोज दिनांक 19 मार्च को गोपी गांव के रहने वाले करन सिंह तोमर, सौरव तोमर , गणेश तोमर, कान्हा तोमर ने शाम के 6:00 बजे के करीब जय तोमर के साथ घर में घुसकर मारपीट की और घर में रखा किमती सामान भी लेकर चले गये जिसमें जय तोमर को गंभीर चोटें परिजनों द्वारा तुरंत उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया यह बदमाश प्रवृत्ति के लोग हैं जय तोमर द्वारा लोगों के विरुद्ध पूर्व में ही एसपी मुरैना कार्यालय आकर आवेदन दिया डीएसपी भदौरिया को भी आवेदन दिया थाना सिहोनिया में भी अनेकों बार आवेदन दिया उस समय जयदीप भदौरिया थाना प्रभारी थे इसमें पीड़ित जय तोमर द्वारा कहा गया कि उन लोगों से मुझे जान को खतरा है तो भी कोई सुनवाई नहीं हुई वर्तमान थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर को भी एक बार आवेदन दिया ऐसा पीड़ित का कहना है दबंगों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया है हमले से पूर्व दबंगों द्वारा फोन करके अभद्र गालियां दी गई जब पीड़ित द्वारा यह कहा गया कि हम आपकी एसपी से शिकायत कर देंगे तो बदमाशो ने कहा कर दो व अनाप शनाप बोलने लगे इनका क्या कहना है अभी हम भोपाल है किसी काम से आऐ हैं आप पीड़ित को थाने भिजवा दो मामला दिखवा कर क्या है एफआईआर करवा देगे धर्मेंद्र सिंह गौर थाना प्रभारी
