मुख्य समाचार
मुरैना SP का रेत माफियाओं पर एक्शन सिविल लाईन व नूराबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अबैध चंबल रेत से भरे 4 ट्रेक्टर पकड़े।
मुरैना, आचार संहिता लगते ही मुरैना पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। रविवार की सुबह 4 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस तथा नूराबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर स्थित छौंदा टोल नाके के पास 4 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया है। इनमें से एक ट्रैक्टर ट्राली खाली है जिसमें कुछ गिट्टी पड़ी हुई है। बाकी के तीन ट्रैक्टर ट्राली में चंबल नदी का अवैध रेत भरा हुआ है। बता दे कि, मुरैना जिले में आचार संहिता लगने के ठीक दूसरे दिन सिविल लाइन थाना पुलिस ने चंबल नदी की अवैध रेत से भरे फर्राटा भरते हुए ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मुरैना की सिविल लाइन तथा नूराबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे क्रमांक 44 के छौंदा टोल प्लाजा के पास फर्राटा भर रहे 4 ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया है। इनमें से एक ट्रैक्टर ट्राली खाली है जिसमें कुछ काली गिट्टी पड़ी हुई है तथा ड्राइवर के मुताबिक वह काली गिट्टी का परिवहन करता है। इस कार्रवाई के बाद अब रेत माफिया भीअलर्ट मोड पर आ चुके बताए जा रहे हैं।
