मुख्य समाचार
मुरैना के जाने-माने होटल किचन रेस्टोरेंट में बदमाशों ने की फायरिंग मची भगदड़।
मुरैना के MS रोड स्थित किचन रेस्टोरेंट पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना बुधवार रात 9:30 बजे की है। बदमाशों का पता नहीं चल सका है बता दे कि, मुरैना शहर के एमएस रोड स्थित किचन रेस्टोरेंट पर अज्ञात बदमाशों नेफायरिंग कर दी। बदमाशों ने जिस समय फायरिंग की उस समय रेस्टोरेंटके अंदर ग्राहक खाना खा रहे थे। ताबड़तोड़ चली गोलियों से ग्राहकों में भगदड़ मच गई। रेस्टोरेंट संचालक भी घबरा गया। रेस्टोरेंट संचालक ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को खबर की। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से चली हुई गोलियों के खाली कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अज्ञात बदमाशों की खोज में लग गई है।
