ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मुख्य समाचार

अटल प्रोग्रेस वे सड़क परियोजना “जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे” किसानों ने भरी हुंकार।

मुरैना - अटल प्रोग्रेस वे सड़क परियोजना के विरोध में किसानों का आक्रोश दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे सरसों कटाई के मौके पर भी सैकड़ो की संख्या में किसानों ने इकट्ठे होकर चंबल कॉलोनी पार्क से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कहा कि "जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे।" किसानों के एकजुट आंदोलन की हूंकार से सरकार पहले भी पीछे हट चुकी है। 28 मार्च 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लघु ,सीमांत, कृषकों की स्थिति को देखते हुए परियोजना को होल्ड पर लगाकर, रीसर्वे कराने की वीडियो कांफ्रेंस में घोषणा की थी। लेकिन दुर्भाग्य जनक है कि अभी तक उस पर कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। किसान पशोपेश में है बार-बार इसी एलाइनमेंट से सड़क को निकालने की कार्यवाही की जाती है। किसानों ने अब एक बार फिर एकजुट होकर यह संकल्प लिया है कि हम हर संभव संघर्ष करेंगे लेकिन जमीन को नहीं जाने देंगे। सड़क परियोजना को कही अन्यत्र एलाइनमेंट बदलकर निकाला जाए। री सर्वे की घोषणा पर अमल किया जाए। लेकिन वर्तमान एलाइनमेंट से इस सड़क परियोजना को नहीं निकल जाए। किसानों की जमीन को नहीं छीन जाए। आज मध्य प्रदेश किसान सभा और चंबल बचाओ किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने चंबल कॉलोनी पार्क में एकत्रित होकर आम सभा का आयोजन किया। इस आम सभा को संबोधित करते हुए देश के जाने-माने किसान नेता अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट्स को जमीन देना चाहती है। किसानों से जमीन छीनना चाहती है। किसानों ने जो जमीन को बचाने का संकल्प लिया है उस संघर्ष में किसान सभा उनके साथ है। आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। किसान जीते हैं, आगे भी किसान जीतेंगे।सभा को पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता महेश दत्त मिश्रा जी ने संबोधित करते हुए किसानों के संघर्ष में हर संभव साथ देने का वायदा किया। मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि किसान पहले भी तीन बार चंबल घाटी की जमीन को बचाने के संघर्ष में जीते हैं। अब भी जीतेंगे संघर्ष जारी रहेगा। इसी कड़ी में सर्वश्री किसान सभा के प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव, महाराज सिंह, राकेश शुक्ला, डॉक्टर मुकेश ,ओम प्रकाश श्रीवास आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता शिक्षाविद जन्डैल सिंह सिकरवार ने की। संचालन किसान सभा के जिला महासचिव मुरारी लाल धाकड़ एडवोकेट ने किया। सभा के उपरांत रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर सत्याग्रह किया गया। ज्ञापन देने के लिए किसान सत्याग्रह करते हुए कलेक्ट्रेट के गेट पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि हम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देंगे ।बाद में कलेक्टर महोदय को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अटल प्रोग्रेस वे सड़क परियोजना को रद्द करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। आगामी दिनों में इस संघर्ष को तेज करने का संकल्प भी किसानों ने दोहराया है। 14 मार्च को दिल्ली में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया है। उसमें भी बड़ी संख्या में किसान भागीदारी करेंगे। इसी के साथ कार्यवाही समाप्त की गई‌। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सर्वश्री गयाराम सिंह धाकड़ ,श्री कृष्ण यादव, इंडिया गठबंधन के हितकिशोर गुप्ता पूर्व पार्षद ,भान सिंह जादौन, छात्र नेता एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह धाकड़, हंसराज शर्मा राम प्रकाश जादौन ,अशोक कुमार राजेंद्र सिंह आदि ने किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button