मुख्य समाचार
भिंड में एक होटल कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या।
भिंड में एक होटल कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने शुक्रवार तड़के 4.50 बजे घर में घुसकर 6 गोलियां मारीं। एसपी असित यादव ने बताया कि दो आरोपी की पहचान कर ली है। सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि होटल कारोबारी विनोद जैन का बेटा प्रणाम जैन (22) घर के चौथे माले पर अपने कमरे में सो रहा था। इसी दौरान हमलावर आए और उस पर लगातार फायर कर भाग गया। प्रणाम घायल हालत में दूसरे कमरे में सो रहे परिजन के पास पहुंचा और वहीं गिर पड़ा। परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
