मुख्य समाचार
रामलला की शरण में कल होगी राज्य सरकार… मोहन यादव कैबिनेट कल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेगी।
मोहन यादव कैबिनेट कल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेगी अयोध्या जाने वाली एमपी कैबिनेट में मंत्रियों के साथ उनकी पत्नी भी होगी शामिल... कल 12 बजे अयोध्या के लिए स्पेशल 72 सीटर प्लेन में रवाना होगी मोहन कैबिनेट... अयोध्या में दो घंटे से ज्यादा रुकेंगे मंत्री और परिवार... कल ही शाम को 4.30 बजे अयोध्या से कैबिनेट की होगी वापसी... सीएम डॉ मोहन यादव कर चुके ऐलान, अयोध्या में एमपीवासियों के लिए एक धर्मशाला बनवाएंगे... सरयू नदी के किनारे विक्रमादित्य घाट भी बनवाएगी सरकार...
