मुख्य समाचार
मुरैना सूने मकान में चोरो ने चटकाये ताले 5 लाख 80 हजार से भरा बैग पार।
मुरैना आय दिन हो रही चोरी से शहर के लोगों में भय का माहौल है क्योंकि शहर में पुलिस विभाग का भय तो अपराधियों में रहा नहीं पता नहीं कब क्या हो जाऐ बता दें कि बीते शनिवार को चोरों ने एक सुनें घर को अपना निशाना बना डाला 5 लाख, 80 हजार, रुपयों से भरा बैग लेकर चोर चले गए। घटना शनिवार को दोपहर 3 बजे के लगभग घटी बता दे कि, सब्जी मंडी में गंगा पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले शेंकी शर्मा के घर से करीब 5 लाख 80 हज़ार रुपए चोरी हो गए हैं। घटना के बाद फरियादी ने थाने में जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया है शेंकी शर्मा और उनकी मां सुनीता शर्मा ने बताया कि बैग में 5 लाख 80 हज़ार रूपए उन्होंने अपने घर के दीवान में रख दिए थे। और उसके बाद थोड़ी देर बाद जब घर पर वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ डला था तथा दीवान में रखा बेग भी नही मिला था कारीगरों को भुगतान करने के लिए रखें थे रुपए शेंकी शर्मा गार्डन में डेकोरेशन करने वाले कारीगरों को पेमेंट करने के लिए घर पर रुपए रखकर चले गए थे। जिसके बाद अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शेंकी शर्मा ने जब वापस आकर घर पर देखा तो 5 लाख 80 हज़ार रुपए से भरा बैग गायब मिला। जिसके बाद सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है शैकी शर्माने बताया कि उनकी मां सुनीता शर्मा शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक रिश्तेदार के यहां पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी।
