मुख्य समाचार
चरवाहे की हत्या के आरोपी को निरार पुलिस द्वारा लूटी गयी बकरिया सहित गिरफ्तार किया।
मुरैना के थाना निरार क्षेत्रांन्तर्गत भमपुरा जंगल में दिनांक 19.02.2024 को अज्ञात आरोपी द्वारा मातादीन पुत्र रामचरन कुशवाह उम्र 52 साल निवासी धनरूप का पुरा की हत्या कर 20 बकरा बकरिया लूट ले जाने की घटना पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना निरार में दिनांक 22/2/2024 को अपराध धारा 302.394 ताहि 11.13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु 10000 रुपये का इनाम घोषित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं रवि सोनेर एसडीओपी कैलारस के कुशल मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अपराध विवेचना एवं आरोपीगणों की पतारसी हेतु यथासंभव स्थानों पर दबिस देकर अपराध कायमों के 72 घण्टों के अंदर हत्या एव लूट के दोनो अज्ञात आरोपियों को नामजद किया जाकर आरोपी रामपुत्र उर्फ पुत्तु गुर्जर पुत्र साहव सिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम चांचुल को गिरफ्तार कर लूटी गयी 20 बकरा बकरिया कीमती 150000/- को दिनांक 25.02.2024 की दरमियानी रात्रि में बरामद किया गया है।
