मुख्य समाचार
ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत कार्यवाही हजीरा पुलिस द्वारा लापता नाबालिग बालिका को जिला नर्मदा गुजरात से सकुशल किया दस्तयाब।
ग्वालियर। 23.02.2024 पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ग्वालियर जिले में गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु *‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया जा रहा है। जिले में *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर गुम बालक/बालिकाओं की पतारसी हेतु अन्य जिलों व राज्य के बाहर पुलिस टीमें भेजी जा रही है। इसी तारतम्य में *अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री षियाज़ के.एम,भापुसे* द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के पालन में *सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के मार्गदर्शन में *इंचार्ज थाना प्रभारी हजीरा निरी0 अतुल सिंह सोंलकी* द्वारा थाना बल की एक टीम को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगाई गई। दिनांक 14.02.2024 फरियादिया गीता कुशवाह निवासी वीर सिह की गली पीएचई कालोनी हजीरा ग्वालियर ने अपने पति व जेठानी के साथ थाने में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 13.02.2024 को करीबन 10.00 बजे मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 16 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। मेरी नाबालिग बेटी अपने साथ एक मोबाइल भी ले गयी है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में अप0क्र0-68/24 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना हजीरा पुलिस टीम द्वारा उक्त गायब हुई नाबालिग की तलाश इंदौर व झाबुआ में की गई। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को गायब हुई नाबालिक बालिका राजपीपला जिला नर्मदा गुजरात के बस स्टेण्ड पर एक संदेही युवक के साथ मिली। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर एवं संदेही युवक को हिरासत में लेकर ग्वालियर लाया गया। उक्त प्रकरण में इजाफा धारा 366 भादवि कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया। *सराहनीय भूमिकाः-* उक्त लापता नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब करने में इंचार्ज थाना प्रभारी हजीरा निरी0 अतुल सिंह सोंलकी, उनि0 अशोक सिंह तोमर, आर0 अरुण कुमार लोधी, करन चौरसिया, महिला आर0 रैनू सैनवार व आर0चालक शिवम की सराहनीय भूमिका रही है।
