मुख्य समाचार
मुरैना दुष्कर्म के आरोपी की गर्भवती पत्नी का गैंगरेप कर पेट्रोल डालकर जलाया।
मुरैना के अंबाह में एक सनसनीखेज रेप का मामला सामने आया है। जिसमें पति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के घर समझौते के लिए गई महिला (पत्नी) के साथ गैंगरेप कर दिया गया। बाद में आरोपियों पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। *महिला के बयान का वीडियो वायरल* एंबुलेंस में महिला ने पति को दिए बयान में कहा है कि उससे चांदपुर गांव में 3 लोगों ने गैंगरेप किया। जब वह भागने लगी तो दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला समेत अन्य लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। बयान का वीडियो भी सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस को दिए सबूत अंबाह टीआई आलोक परिहार के मुताबिक, 'पीड़ित शुक्रवार दोपहर पति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला से राजीनामा की बात करने चांदपुर गांव गई थी। उसी दौरान उसके साथ कुछ लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। महिला के पति ने एंबुलेंस में बनाया VIDEO पुलिस को दिया है। महिला इसमें गौतम, मदन और राकेश का नाम लेकर बुरा काम करने की बात कह रही है। *पीड़ित ने इन पर लगाया आरोप* महिला ने बताया कि वह भागने लगी तो आरोपी उसे पकड़कर कमरे में ले गए। वहां उसके पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला समेत उसकी चाची और बाबा ने आग लगा दी। बता दें कि जनवरी में महिला के पति पर दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। वह जेल में था और हाल ही में छूटकर आया है।
