मुख्य समाचार
छिंदवाड़ा का दौरा बीच में निरस्त कर पूर्व सीएम कमलनाथ आज जाएंगे दिल्ली।
दिल्ली। मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज, आज दोपहर तीन बजे जाएंगे दिल्ली। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कमलनाथ भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि कमलनाथ 5 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर थे, जिसे रद्द कर अचानक दिल्ली दौरा तय हो गया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आज से 2 दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री भाजपा मय हो जाएंगे। देश की प्रमुख विपक्षी दल को लगेगा बड़ा झटका।
