मुख्य समाचार
चंबल में रेत माफिया का पुलिस टीम पर पथराव, पुलिस ने की जवाबी फायरिंग।
मुरैना। चंबल के रूअर गांव के घाट से माफिया रेत का अवैध उत्खनन करता है। सोमवार को अंबाह पुलिस यहां रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के लिए पहुंची। इस बीच रूअर गांव के पास ही पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को घेरा तो चालक मौके से भाग गया।पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाने ला रही थी, इसी बीच डेढ़ से दो दर्जन लोग इकट्ठा होकर आ गए और इस ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव भी कर दिया गया, ऐसे में पुलिस को जवाबी फायर करने पड़े। पुलिस ने एक गोली ट्रैक्टर के टायर में फायर की, जिससे उसे माफिया ले जाने में असफल रहे। वहीं इस बीच पुलिस पार्टी ने खुद का घिरता देख महुआ, पोरसा थाने का पुलिस बल भी बुला लिया गया।पुलिस बल आने के बाद ग्रामीण मौके से भाग गए, जिसके बाद इस ट्रैक्टर व ट्रॉली को जब्त कर थाने लाया गया। हालांकि पुलिस ग्रामीणों द्वारा कुछ गतिरोध उत्पन्न करने की बात ही स्वीकार कर रही है। फायरिंग व पथराव किए जाने की बात से पुलिस ने इनकार किया है।
