मुख्य समाचार
मुरैना नवयुवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
मुरैना में एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी अपने ही घर में पंखे के कुंदे से लगाई। पुलिस के मुताबिक युवक शराब का आदी था। घटना बीते दिन की है। सुनील शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा उर्फ मुन्नालाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी सदर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के परिजनों ने जब देखा तो उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को खबर की। पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने उसके मृत शरीर को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया। आज उसका पीएम हो रहा है। शराब का था आदी पुलिस के मुताबिक युवक शराब का आदी था। शराब के कारण वह आए दिन अपने परिवार वालों से झगड़ता रहता था। वह कमाता कुछ नहीं था, जिसके कारण आर्थिक तंगी हमेशा बनी रहती थी। इसी तंगी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
