मुख्य समाचार
बाल सुधार गृह से भागा अक्षया हत्याकांड का एक आरोपित पुलिस ने एटा से किया गिरफ्तार।
ग्वालियर । बाल सुधार गृह से भागा अक्षया हत्याकांड का एक आरोपित एटा से पकड़ा गया है। यहां उसका ननिहाल है। ननिहाल में ही छिपा हुआ था। उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ा है। टीम उसे पकड़कर देर रात ग्वालियर पहुंची। उससे उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। बाल सुधार गृह की सुरक्षा में सेंध लगाकर छह बाल अपचारी भाग गए थे। इसमें तीन बाल अपचारी अक्षया हत्याकांड में नामजद हैं। इन तीनों के फरार होने के बाद अक्षया हत्याकांड की चश्मदीद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, क्योंकि आरोपितों की ओर से बयान बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेष मीणा ने क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, एसआइ राजीव सोलंकी और उनकी टीम को घेराबंदी में • एटा में आरोपित अपने ननिहाल में छिपा हुआ था बाल सुधार गृह से भागकर डबरा पहुंचे, फिर मुरैना आए आरोपित ने पूछताछ में बताया है कि बाल सुधार गृह से भागने के बाद सभी छह आरोपित भागकर डबरा कैसर पहाड़ी पहुंचे थे। कैसर पहाड़ी से यह लोग भागे और डबरा पहुंच गए। डबरा रेलवे स्टेशन से तीनों पंजाब मेल में सवार हुए। बिना टिकट ट्रेन में बैठे, क्योंकि रुपये नहीं थे। फिर अपने परिवार वालों से मिले। कपड़े और रुपये लिए। तीनों अलग-अलग दिशा में भाग गए। लगाया है। अब तक इस मामले में अक्षया हत्याकांड के आरोपित ही नहीं पकड़े जा सके थे। एक आरोपित के बारे में पुख्ता सुराग मिला। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उप्र के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी। उप्र के आगरा में उसके कुछ मददगार थे। इन तक पुलिस पहुंची। यहां से सुराग मिला, वह एटा में है। एटा में उसके नाना का घर है। यहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कारोबारी को प्रताड़ित करने वाला गुंडा कपिल यादव रीवा जेल भेजाः मुरार के सराफा कारोबारी महावीर जैन को जमीन के लिए प्रताड़ित कर रहा गुंडा कपिल यादव रीवा जेल भेज दिया गया है। उस पर रासुका की कार्रवाई की गई है। उसने पूछताछ में मददगारों के नाम बताए हूँ, अब इनकी घेराबंदी में पुलिस लगी है। कपिल को पुलिस ने पकड़ा था। उसने छात्र इमरान खान की हत्या अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर की थी। उस पर रासुका की कार्रवाई की गई। यहां उसके कई मददगार हैं, इसलिए उसे रीवा जेल भेजा गया।
