मुख्य समाचार
भैंस चराने को मजबूर एमपी पुलिस, रोज़ ₹5000 का खर्च।
खंडवा ज़िले के जावर थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले चेकिंग के दौरान 17 भैंसे पकड़ी जो कथित बिना परमिट के ट्रांसपोर्ट की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, एक भैंस की कीमत 8 लाख़+ है। आमतौर पर जब कभी गाय पकड़ाती है, उन्हें गौशाला भिजवा दिया जाता है पर महंगी भैंस होने के कारण पुलिस थाने ले आई। कोर्ट के आदेश के इंतज़ार में पुलिसकर्मी भैंसो चारा खिलाने, पानी पिलाने से लेकर गोबर सफाई तक कर रहें है। उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। जावर थाना प्रभारी जेपी वर्मा ने बताया कि हर रोज़ लगभग ₹5000 रोजाना खर्चा आ रहा है जो वह अपने जेब से वहन कर रहे हैं।
