ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

बेंगलुरु: कार में कर रहे थे अश्लील हरकतें, सब-इंस्पेक्टर ने रोका तो रौंद दिया

बेंगलुरु से अजीबा मामला सामने आया है. यहां के एक पार्क में प्रेमी जोड़ा कार में अश्लील हरकतें कर रहा था. कार से सारा नजारा बाहर से गुजर रहे लोगों को दिख रहा था. वहीं, नजारा देखकर उन्हें रोकने के लिए पुलिस पहुंची तो आरोपी ने उनके ऊपर कार चढ़ा दी. कार के हमले में एक सब-इंस्पेक्टर घायल हुआ है.

घायल सब-इंस्पेक्टर महेश को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस कार और आरोपियों की तलाश कर रही है. यह मामला बेंगलुरु के ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन इलाके का है.

पार्क में रोकी कार और करने लगे अश्लील हरकतें

हैरान करने वाली यह घटना बेंगलुरु के ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक पार्क की है. पार्क में दोपहर के वक्त एक कार आकर रुकी. कार में युवक और युवती मौजूद थे. अचानक वह कार में आपत्तिजनक हरकतें करने लगें. कार के अंदर नग्नअवस्था में उनकी इस आपत्तिजनक हरकतों पर बाहर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ रही थी. इसी बीच वहां ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर महेश की नजर इस जोड़े शर्मनाक हरकतों पर पड़ी.

सब-इंस्पेक्टर को कार से रौंदा

सब-इंस्पेक्टर कार में मौजूद प्रेमी जोड़े को समझाने के लिए गए. वह कार के पास जानकर नंबर प्लेट की जांच करने लगे. इसी बीच कार में सवार युवक उठा और उनसे अचानक कार चला दी. कार की तेज गति होने से सब-इंस्पेक्टर उसके बोनट पर गिर गए. कार चालक आरोपी युवक ने रिवर्स गियर डालकर फिर से कार को आगे की ओर तेज स्पीड दे दी जिससे सब-इंस्पेक्टर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद पार्क में हंगामा मच गया. लोग कार को रोकने के लिए उसके पीछे भागे लेकिन कार सवार तेजी से गाड़ी को दौड़ाता हुए वहां से फरार हो गया.

Related Articles

Back to top button