मुख्य समाचार
इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाईवे पर सड़क हादसा एक की मौत।
इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों ही युवक बाइक से महू की ओर जा रहे थे, सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण एम्बुलेंस कर्मियों को सड़क पर एक ही घायल दिखा, जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे व प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भर्ती कर लिया गया। इधर, रात के अंधेरे में एक युवक मौके पर ही पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। सुबह उजाला होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने देखा व पुलिस की मदद से शव को अस्पताल भेजा गया। घायल के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई, शनिवार सुबह नौगांव पुलिस टीम ने पंचनामा बनाया व मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 09 एनडब्लू 6454 पर सवार धार से महू मजदूरी के लिए निकले थे, ग्राम पिपलखेडा के समीप हादसा हो गया। इससे दोनों युवक घायल हुए। हादसे में अंबाराम पिता जामसिंह उम्र 24 साल निवासी दशहरा मैदान को रात में ही अस्पताल लेकर आ गए थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण शिवम पिता गोविंद उम्र 18 साल नहीं दिखा था। ऐसे में रातभर शिवम मौके पर ही पड़ा रहा, जिससे ही उसकी मौत हुई है। संभवतः हादसा डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ है, हालांकि पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
