हरियाणा
5 स्टार होटल में गुजारे 15 दिन, करवाया स्पा….और फिर लगाया 5 लाख का चूना

लुधियाना : लुधियाना के लोगों में आधी रात उस समय भगदड़ मच गई जब अचानक बैंक का सायरन बजने लगा। किसी अनहोनी की आशंका से आसपास के लोग घबरा गए और चौड़ा बाजार के पास बैंक के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इधर-उधर तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
जानकारी के अनुसार चौड़ा बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक का सायरन बीती आधी रात को अचानक बजने लगा। इससे आसपास के लोग डर गए कि कहीं बैंक में कोई घटना तो नहीं हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस को शक है कि चूहे ने तार काट दिया होगा, जिससे सायरन बज गया होगा।