गांव में पुलिस की गई तैनात, 7 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

ललितपुर: ललितपुर के ग्राम सिलगन में शनिवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रविवार को घटना वाले स्थल के आसपास सन्नाटा पसरा रहा।कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम सिलगन में शनिवार की रात 9 बजे के दरम्यान पुरानी रंजिश के चलते राजकुमार अहिरवार व आरिफ के बीच की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद वहां पर दोनों पक्षों को 15 ,15 से अधिक लोग एकत्र हो गए।मारपीट के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिसघटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां 10 से 15 अज्ञात व दूसरे पक्ष के लोग मारपीट कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। मौके पर 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।