ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार की मौत, लोगों ने लगाया जाम

जालंधर: ओल्ड होशियारपुर रोड पर हादसे में मारे गए तरकलोक सिंह का सड़क पर पड़ा शवपंजाब के जालंधर शहर में लम्मा पिंड से होशियारपुर की तरफ जाते पुराने रोड पर जंडू सिंघा के पास आज एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा स्कूटी के धान से भरी ट्राली के साथ टकराने की वजह से हुआ। स्कूटी पर सवार व्यक्ति तरलोक चंद निवासी होशियारपुर अपनी बेटी से मिलने के लिए पत्नी के साथ जालंधर में आया हुआ था। बेटी से मिलने के बाद दोनों मियां-बीबी वापस होशियारपुर जा रहा थे कि रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। तरलोक की पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लम्मा पिंड से होशियारपुर की तरफ जाने वाली सड़क बुरी तरह से टूटी हुई है और आए दिन इस पर हादसे होते रहते हैं। आज का हादसा ही टूटी सड़क के कारण ही हुआ। धान से भरी ट्राली ला रहे चालक ने सड़क पर खड्डों को देखकर अचानक सड़क के बीच ट्राली को बढ़ा दिया। जिससे सामने की तरफ से आ रहा स्कूटी पर सवार व्यक्ति उससे टकरा गया।ट्रैक्टर जिससे स्कूटर टकरायाप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राली से टकराने से बाद व्यक्ति जैसे ही सड़क पर गिरा तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी के पीछे तरलोक सिंह की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली चला रहे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेक्टर ट्राली नंबर पीबी-08बीआर-1342 नकदोर रोड पर स्थित किसी सिंघा फार्म के जस्सा सिंह का बताया जा रहा है। मौके पर आए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक्टर चालक के पास ना तो ट्रैक्टर के कोई दस्तावेज हैं और और ना उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है।हादसे का शिकार हुए व्यक्ति के मोबाइल फोन से मिले नबंरों पर पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को सूचित किया। फोन करने के कुछ देर बाद ही होशियारपुर से मृतक के रिश्तेदार पहुंच गए थे। वह सभी मांग कर रहे थे कि जिस व्यक्ति का ट्रैक्टर ट्राली है उसे मौके पर बुलाया जाए और उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए।मौके पर लोगों को समझाते पुलिस अधिकारीइसी मांग को लेकर इकट्ठा हुए रिश्तेदारों और नजदीकियों ने जंडू सिंघा के पास ओल्ड होशियारपुर रोड को जाम कर दिया। इस रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइने लग गई। हाईवे पर जाने के लिए बहुत सारे वाहन चालकों ने गांवों का रास्ता अपनाया। जबकि बढ़े वाहन जाम में फंसे रहे। जाम लगाने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस थाना मकसूदां के प्रभारी मनजीत सिंह भी पहुंचे।उन्होंने मौके पर लोगों को समझाया कि जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भागा नहीं बल्कि मदद के लिए आया था। उसने खुद ही पुलिस को बताया कि वह ट्रैक्टर चला रहा था।