मालदीव की अकड़ होगी कम, लक्षद्वीप के लिए भारत और इजरायल ने मिलाया हाथ, टूरिज्म के लिए करेंगे काम

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ जहर उगल रहे मालदीव की अकड़ अब कम होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव का अभियान ने जोर पकड़ लिया है। अब लोग मालदीव ट्रिप को रद्द कर रहे हैं। अब इजरायल भी भारत के साथ आ गया है। इजरायल के दूतावास ने लक्षद्वीप में टूरिज्म बढ़ाने की घोषणा की है। जिससे मालदीव बुरी तरह से घबरा गया है।
9 जनवरी से प्रोजेक्ट पर काम होगा शुरू
इजरायल दूतावास ने एक्स हैंडल पर लिखा कि हम भारत सरकार के अनुरोध पर पिछले वर्ष लक्षद्वीप में थे। मोदी सरकार ने समुद्र के खारे पानी को मीठे पानी में बदलने की तकनीक लक्षद्वीप में लगाने का आग्रह किया था। हम प्रोजेक्ट पर 9 जनवरी से काम शुरू करेंगे।
इजरायली दूतावास ने कहा कि जिन लोगों ने लक्षद्वीप के खूबसूरत बीचों और अंडरवाटर सुंदरता को एक्सप्लोर नहीं किया है। उनके लिए लक्षद्वीप की कुछ फोटोज हैं।
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मालदीव के 3 मंत्री सस्पेंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद मालदीव ने अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है। हटाए गए मंत्रियों में युवा अधिकारिता मंत्रालय में उपमंत्री मारिया शिउना, मालशा शरीफ और अब्दुल्ला महजूम माजिद हैं। इन तीनों ने भारतीय पीएम के लक्षद्वीप दौरे को लेकर एक्स हैंडल पर आलोचना की थी। इसे पर्यटन केंद्र के तौर पर मालदीव का विकल्प बनाने को कोशिश बताया था।