मुख्य समाचार
भिंड की रौन थाना पुलिस ने इंदुर्खी गांव में 1.34 लाख का गांजा पकड़ा।
भिंड की रौन थाना पुलिस ने इंदुर्खी गांव से गांजा के हरे पौधों को पकड़ा। पकड़े गए गांजा की कीमत 1 लाख 34 हजार आंकी है। पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रौन के इंदुर्खी गांव में गांजा के हरे पौधे होने की सूचना मुखबिर ने दी। मुखबिर ने पुलिस को बतायाकि देवीदयाल पुत्र मनीराम बाथम निवासी इंदुर्खी अपने घर के बाड़े में गांजा के पौधे लगाकर रखे हुए है। इन पेड़ों से आरोपी गांजा की पत्तियों की तस्करी करता है। ये सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बाड़े में खड़े चार पेड़ मिले जिनका वजन करीब 13 किलो 400 ग्राम था। इन हरे पौधों को जब्त कर आरोपी को भी पकड़ लिया। जब्त गांजा की कीमत एक लाख 34 हजार बताई जा रही है। रौन पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी।
