देश
15 भारतीयों को बचाने हाईजैक जहाज के पास पहुंचा नेवी का युद्धपोत, समुद्री डाकुओं को मरीन कमांडों की चेतावनी

सोमालिया। सोमालिया तट पर समुद्री डाकुओं ने मालवाहक जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ को हाईजैक कर लिया था। इस जहाज में 15 भारतीय भी सवार हैं। अब भारत की नेवी का युद्धपोत इस जहाज को उसके पास छुड़ाने पहुंच गया है। मरीन कमांडों ने समुद्री डाकुओं को चेतावनी भी दी है।
सैन्य अधिकारी ने बताया कि हाईजैक जहाज पर हेलीकॉप्टर से पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। मरीन कमांडो की तरफ से समुद्री डाकुओं से कहा गया है कि वह जहाज को जल्द से जल्द छोड़ दें। जहाज पर 15 भारतीय मौजूद हैं। वह सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मरीन कमांडो मार्कोस इस ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।