देश
राम मंदिर के उद्धाटन वाले दिन पूरे देश में मांस और शराबबंदी हो, महाराष्ट्र बीजेपी विधायक की डिमांड

मुंबई।अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का सबको बेसब्री से इंतजार है। केंद्र सरकार ने 22 जनवरी के दिन जनता से दीवाली मनाने की अपील की है। वहीं, महाराष्ट्र भाजपा के नेता और विधायक राम कदम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद से मांग की है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को शराब और मांस की बिक्री पर पाबंदी रहे।
विधायक राम कदम ने की मांग
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि 22 जनवरी दिवाली के त्योहार जितना पवित्र है। मैं भगवान राम के भक्तों की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि राम मंदिर के उद्धाटन के दिन पूरे देश में शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा, ‘वह सीएम एकनाथ शिंदे से अपील करता हूं वह केंद्र सरकार से अनुरोध करें कि उस दिन पूरे देश में नॉनवेज और अल्कोहल की बिक्री पर बैन रहे।’