ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

7वीं क्‍लास के स्‍टूडेंट कर रहे थे दारु-बिरयानी की पार्टी, वीडियो वायरल होते ही मच गया हंगामा

आंध्र प्रदेश के एक लड़कों के हॉस्टल में नए साल की पूर्व शाम को जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अब काफी विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो इस दावे के साथ वायरल हुआ कि कक्षा 7 के छात्र शराब की बोतलों के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं। यह घटना 31 दिसंबर की रात को अनाकापल्ले जिले के चोदावरम शहर में हुई, लेकिन वीडियो तीन दिन बाद सामने आया। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो एक रील के लिए शूट किया गया था।

वीडियो में लड़कों को अपने सामने बीयर की बोतलें रखकर भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है। उनमें से कुछ को वीडियो फिल्माने वाले व्यक्ति को चेतावनी देते हुए भी सुना जा सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 16 छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर बाहर निकल गए। इसके इलावा उनके साथ दो बाहरी लोग भी शामिल थे। कुछ किशोर छात्रों का समूह एक निर्माणाधीन इमारत में इकट्ठा हुआ, जहां उन्होंने बिरयानी खाई और शराब का सेवन किया।

अनाकापल्ली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केवी मुरलीकृष्ण ने खुलासा किया कि शुरुआती दावे भ्रामक थे। मुरलीकृष्ण के अनुसार, छात्रों ने कथित उत्सव के दौरान किसी भी शराब या नशीली दवाओं का सेवन नहीं किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शराब का सेवन हॉस्टल के बगल में रहने वाले एक AC मैकेनिक और एक कार चालक ने किया था। उन्होंने कहा, ‘घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्रों ने शराब नहीं पी थी और न ही ड्रग्स लिया था।

यह सब रील बनाने के बहाने छात्र उस जगह पर बैठ गए और जब छात्र बिरयानी खा रहे थे तो वीडियो शूट किया गया।’ पुलिस ने आगे कहा कि यह घटना 31 दिसंबर को हुई थी और वीडियो मैकेनिक ने शूट किया था “घटना स्थल कोई हॉस्टल नहीं है बल्कि हॉस्टल के निकट एक निर्माणाधीन इमारत है। मुरलीकृष्ण ने कहा, हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई है और अब हम वीडियो की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा, अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button