विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान, ‘पाकिस्तान से वार्ता चाहते हैं, पर शर्तों पर नहीं’

विदेश मंत्री ने कहा, कई दशकों तक ऐसा चला, लेकिन अब भारत ने यह खेल खेलना बंद कर दिया है। हम चाहते हैं कि पड़ोसी देश से बात हो।
- जयशंकर ने समाचार एजेंसी ANI को दिया इंटरव्यू
- पाकिस्तान को साफ संदेश, पहले आतंकवाद खत्म करो
- कनाडा समेत कई विषयों पर बोले, देखिए वीडियो
एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा है कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू हो, लेकिन शर्तों पर नहीं। पाकिस्तान को पहले सीमा पार से आतंकवाद खत्म करना होगा।
एस. जयशंकर ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की हमेशा से मंशा रही है कि वह सीमा पार आतंकवाद के अपने हथकंडे का उपयोग भारत को वार्ता के लिए मजबूर करने के लिए करे।’
‘कई दशकों तक ऐसा चला, लेकिन अब भारत ने यह खेल खेलना बंद कर दिया है। हम चाहते हैं कि पड़ोसी देश से बात हो। आखिरी पड़ोसी, पड़ोसी होता है, लेकिन इसके लिए कोई शर्त नहीं होगी। आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख ने पाकिस्तान के इस हथकंडे को पूरी तरह अप्रासंगिक बना दिया।‘
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत हमेशा माइंड गेम में चीन से हारता है, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम हमेशा हारे हैं, लेकिन पहले के कुछ फैसलों को आज समझना मुश्किल है। पंचशील समझौता ऐसा ही एक और उदाहरण है। विश्वास करना हमारी आदत रही है। यह हमारे आचरण में है। अन्य देशों के साथ भी हम इसी तरह बर्ताव करते हैं।’