नए साल में अपनों को भेजें WhatsApp, Facebook व Instagram पर प्यार, इन मैसेज से जीतें उनका दिल

नई दिल्ली। देखते ही देखते एक ओर साल विदा होने को है। 2023 की जगह अब 2024 लेने जा रहा है। अब सिर्फ एक दिन बाद हम सब नए साल का स्वागत करेंगे। इस दिन को हम सब नई उम्मीदों के साथ मनाते हैं। हम सब बड़े-बुजुर्गों के पैर छूते हैं। उनसे आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करते हैं। इस आशा के साथ कि नए साल में सब अच्छा होगा। आप नए साल पर रिश्तेदारों और दोस्तों को भी विश करते हैं। आज के सोशल मीडिया दौर में यह सब मोबाइल तक ही सीमित हो गया है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक अच्छे मैसेज-
1- सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी, और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन, इन सभी शुभकामनाओं के साथ आपको नए साल की बधाई।
2- पुराने को कहें अलविदा। नई आशा, सपने और उम्मीदों से भरे नए साल को गले लगाएं, खुशियों से भरा आपको नया साल मुबारक।
3- आंखों में आपके सजे हैं सपने और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
4- दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
नए साल की मुबारक।
5- नए साल पर खुशियों की वर्षा हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिटाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो, आपको नया साल मुबारक हो।
6- हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नया साल मुबारक हो।
7- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ राम से हाथ जोड़ कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो जाएं।
नए साल की शुभकामनाएं।