देश
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को नहीं मिला राम मंदिर के लिए आमंत्रण, कहा- बुलावा जरूरी भी नहीं

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वहां जाने के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। रामलाल किसी पार्टी की संपत्ति नहीं है, वह सभी के हैं।
इस आयोजन का राजनीतिकरण न हो: ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि मैं बस इतना चाहता हूं कि इस आयोजन का राजनीतिकरण न हो। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया था, सरकार ने नहीं। उन्होंने कहा, ‘बाबरी मस्जिद को गिराने वाले आज वहां नहीं है।’ बता दें राम मंदिर का उद्धाटन 22 जनवरी को होने वाला है। इस कार्यक्रम के निमंत्रण से राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।