शिमला में न्यू इयर मनाने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें ये खबर…हो सकती है बड़ी मुश्किल

अगर आप भी न्यू इयर के चलते हिमाचल प्रदेश में या शिमला में सेलिब्रेट करने जा रहे है तो कई मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है। दरअसल, बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं। इस बीच शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पिछले दस दिनों में 1,60,000 वाहन शिमला में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें अधिकांश टूरिस्ट शामिल हैं।औली में भी होटल फुल हैं। जिससे सड़कों और राजमार्गों पर भीड़भाड़ हो गई है। और सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम व्याप्त है और नए साल की पूर्व संध्या तक स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।
इसमें करीब 60 हजार वाहन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राज्यस्थान, उत्तरप्रदेश सहित देश के अन्य राज्य के पर्यटकों के है। नववर्ष के जश्न के लिए मनाली तैयार है। होटलों की एडवांस बुकिंग में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। नववर्ष के लिए होटलों के 80 से 90 फीसदी कमरे पैक बताए जा रहे हैं।
करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात
संजीव कुमार गांधी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य सुचारू यातायात सुनिश्चित करना, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखना है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, मास्टर सीसीटीवी नियंत्रण चालू कर दिया गया है और यातायात की भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
लगभग पांच महीने के बाद मनाली में रौनक लौटी हैयहां पर्यटन कारोबारी गदगद हो गए हैं। आपदा की वजह से पर्यटन कारोबार को पहुंचे नुकसान की नववर्ष में भरपाई होने की उम्मीद है। वहीं, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि क्रिसमस में जुटी भीड़ को देखकर प्रतीत हो रहा है कि नववर्ष पर और भीड़ होगी। लिहाजा, पुलिस मुख्यालय से एक और रिजर्व फोर्स मांगी गई है।
एक्स यूजर्स ने बयां किया दर्द
भीड़ को देखते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, आजकल छुट्टियां सड़कों पर बिताई जाती हैं। जब तक जाम खुलेगा छुट्टी ख़तम। एक अन्य ने लिखा 6 घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसा रहा। बता दें कि नए साल में महज 3-4 दिन ही बच रहे हैं। ऐसे में लोग बर्फबारी देखने हिल स्टेशन पहुंच रहे हैं।