देश
मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होगी भगवान राम के बाल रूप की मूर्ति, पहली बार मीडिया को मिला प्रवेश

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बुधवार को श्री राम जन्मभूमि का पूरा नक्शा मीडिया के सामने रखा और अब तक हुए निर्माण कार्य के बारे में बताया। यह पहला मौका है जब राम मंदरि जन्मभूमि परिसर में मीडिया को प्रवेश किया गया है। (नीचे देखिए तस्वीरें)
समाचार एजेंसी ANI पर जारी वीडियो के अनुसार, चंपत राय ने बताया, ‘राम मंदिर का निर्माण 70 एकड़ भूमि के उत्तरी भाग पर किया जा रहा है। यहां तीन मंजिला मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है, पहली मंजिल निर्माणाधीन है।’