उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ की दहशत, कभी दीवार, तो कभी छत पर दिखा, देखें वीडियो

पीलीभीत में एक बाघ रिहायशी इलाके में घुस गया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी।
पीलीभत। Pilibhit Tiger Rescued: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बाघ रिहायशी इलाके में घुस गया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो तो घबरा गए। आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद टाइगर को काबू में लिया है। इधर पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव के स्थानीय लोगों में बाघ को देखने का रोमांच था। लोगों की भीड़ घर और छतों से खड़े होकर बाघ को देख रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने टाइगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वन विभाग के कर्मचारी टाइगर को काबू करने के लिए बेहोशी की दवा का इंजेक्शन लेकर पहुंचे थे। उसे बेहोश करने के बाद आंखों पर काला कपड़ा डालने का प्रयास किया गया। फिर उसे तीन तरफ से घरने के बाद हरे रंग के कपड़े से ढंकने की कोशिश की गई। हालांकि बेहोशी की दवा के बाद भी बाघ को काबू करना आसान नहीं था।