ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
धार्मिक

: क्लिक करते ही बन जाएगा रामलला की आरती का पास, यहां जानें पूरी प्रोसेस

, अयोध्या। यदि आप भी नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं तो राम लला की आरती में शामिल होने का पास अभी से तैयार कर सकते हैं। यह पूरी प्रोसेस आप घर बैठे एक क्लिक में कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घर बैठे ही श्रद्धालु रामलला की आरती में सम्मिलित होने के लिए पास तैयार सकते हैं और इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराया है। आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को इस लिंक पर क्लिक करना होगा – https://srjbtkshetra.org/

यहां जानें पूरी प्रोसेस

  • https://srjbtkshetra.org/ पर क्लिक करते ही वेबसाइट का पेज खुलेगा।
  • सबसे पहले रिजर्व पास की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • दूसरा पेज पर तारीख चुनने का विकल्प मिलेगा।
  • इसके बाद आरती के समय चुनने के लिए विकल्प मिलेगा।
  • सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद श्रद्धालु के मोबाइल पर OTP आएगा।
  • OTP की एंट्री करने के बाद अपना नाम, पता, आधार नंबर, वोटर आइडी, पासपोर्ट, आदि का विस्तृत ब्योरा देना होगा।
  • आखिर में श्रद्धालु राल लला की आरती में शामिल होने के पास का प्रिंट आऊट निकाल सकते हैं।

जानें क्या है राम लला की आरती का समय

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी दी है कि आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए ऑनलाइन पास निकालकर ही पहुंचना चाहिए। वहीं ट्रस्ट के एक अन्य कर्मचारी अनवेश मिश्र ने आरती के समय के बारे में बताया कि राम लला की सुबह 6 बजे मंगला आरती और रात्रि शयन आरती को छोड़ कर शेष सुबह 6.30 बजे की श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे की भोग आरती व शाम 7 बजे की संध्या आरती का पास आनलाइन तैयार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी 20 पास बनाने की सुविधा है। हर आरती में 60 भक्त शामिल होते हैं। आरती में शामिल होने के लिए ऑफ लाइन पास राम जन्मभूमि पथ पर स्थित आरती काउंटर से मिलता है।

Related Articles

Back to top button