ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मनोरंजन

Year Ender 2023: गौहर खान से लेकर स्वरा भास्कर तक, साल 2023 में ये सेलेब्स बने पेरेंट्स

इंदौर।  जल्द ही साल 2023 खत्म होने वाला है और नया साल शुरू होने वाला है। साल 2023 में कई बड़ी घटनाएं हुई हैं। वहीं, बॉलीवुड और टेलीविजन स्टार्स की लाइफ में काफी कुछ देखने को मिला है। इस साल कई टीवी सेलेब्स से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स ने शादी की। वहीं, कुछ सेलेब्स ने अपने घर में नए मेहमान का स्वागत किया। आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल 2023 में माता-पिता बने हैं।

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं। इसी साल दोनों ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। कपल ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है। स्वारा सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

इलियाना डिक्रूज

बाॅलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने इसी साल अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इलियाना की प्रेग्नेंसी ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अगस्त में इलियाना ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि, इलियाना ने अभी तक अपने पार्टनर के बारे में खुलासा नहीं किया है।

उपासना कामिनेनी और राम चरण

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी इसी साल पहली बार पेरेंट्स बने हैं। कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम Klin Kaara रखा है। बता दें कि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने साल 2018 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे अरिफ रामपाल का स्वागत किया। वहीं, साल 2023 में 20 जुलाई को अर्जुन एक बार फिर पिता बने हैं।

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ

टेलीविजन और बाॅलीवुड स्टार्स इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने साल 2017 में शादी की थी। शादी के पांच साल बाद कपल ने गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं, इस साल एक्ट्रेस ने एक बेबी बाॅय को जन्म दिया। इशिता को दृश्यम फिल्म से काफी फेम मिली है।

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम

टेलीविजन स्टार्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 21 जून को पहली बार पेरेंट्स बने हैं। दरअसल, दीपिका की समय से पहले डिलीवरी हुई है। अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही हैं। 20 दिनों तक उनका बेटा एनआईसीयू में रहा था। कपल ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है।

गौहर खान और जैद दरबार

टेलीविजन एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार ने इसी साल 10 मई को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। प्रेग्नेंस की दौरान गौहर काफी एक्टिव थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं। गौहर और जैद ने अपने बेटे का नाम जेहान रखा है।

राहुल वैद्य और दिशा परमार

टेलीविजन के पॉपुलर कपल और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य-दिशा परमार ने सितंबर में अपनी पहली बेटी का स्वागत किया। दोनों ने अपनी बेटी का नाम नव्या रखा है। बता दें कि दिशा और राहुल 16 जुलाई 2021 को एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे।

Related Articles

Back to top button