मुख्य समाचार
वरिष्ठ पत्रकार, पांच मीडिया संस्थानों के संस्थापक रविन्द्र सिंह सिकरवार का जन्मदिवस मनाया।
सच टाइम्स संवाददाता मुरैना । पत्रकारिता जगत के सशक्त हस्ताक्षर दैनिक सच टाइम्स और दैनिक श्योपुर एक्शप्रेस सहित पांच मीडिया संस्थानों के संस्थापक रविन्द्र सिंह सिकरवार का जन्मदिवस पत्रकारों ने प्रधान कार्यालय मुरैना पर हर्षोल्लास से मनाया । पत्रकार जगत की विभिन्न हस्तियों ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना की । बता दें कि रविन्द्र सिंह सिकरवार हिन्दी दैनिक श्योपुर एक्सप्रेस , हिन्दी दैनिक सच टाइम्स और अंग्रेजी दैनिक द प्रिंट मेल के प्रधान संपादक हैं , वे अनेक दशकों से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं । मुरैना के राधिका पैलेस स्थित समाचार एजेंसी के मुख्य कार्यालय पर रविन्द्र सिंह सिकरवार का जन्मदिवस उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया । इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों के साथ सच टाइम्स ग्वालियर ब्यूरो चीफ अशोक सोनी और गिरिराज ओझा ने उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं दी । मुरैना के स्थानीय संपादक धर्मेंद्र सिकरवार ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं । उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रधान संपादक रविन्द्र सिंह सिकरवार पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं , उनके मार्गदर्शन में पत्रकारिता जगत निरंतर प्रखर हो रहा है । उन्होंने कहा कि रविन्द्र सिंह सिकरवार की पत्रकारिता सदैव आम जनता के हितों पर समर्पित रही है । यही कारण है कि वो अपने पाठकों के चहेते है और आज उनके जन्मदिवस पर लाखों प्रशंसक उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं । वहीं आगरा जनपद के स्थानीय संपादक सन्तोष शर्मा ने भी उन्हें फोन और वाट्सअप के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । अपने शुभकामना संदेश में सन्तोष शर्मा ने कहा कि रविन्द्र सिंह सिकरवार ने पत्रकारिता को अपनी कलम से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और उनका यह सराहनीय प्रयास निरंतर जारी है , वे सत्य को उजागर करने वाले राष्ट्रवादी विचारों के प्रखर पत्रकार हैं । उन्होंने अपनी पत्रकारिता की कलम से देश भर में सत्य का प्रकाश फैलाया है । सदैव उनकी पत्रकारिता ने भ्रष्टाचारियों को ललकारा है , उन्होंने भ्रष्ट्राचारियों का सदैव मुखर होकर विरोध किया है । संतोष शर्मा ने कहा कि रविन्द्र सिंह सिकरवार न केवल पत्रकार हैं , वरन भारतीय पत्रकारिता का एक चलता फिरता संस्थान है । उनकी छत्र छाया और मार्गदर्शन में युवा पीढ़ी पत्रकारिता को राष्ट्रसेवा और जनसेवा का माध्यम बना रही है । संतोष शर्मा ने ईश्वर से उन्हे निरोगी और शतायु बनाने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दीं ।
