बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से रेलवे ने वसूले 13 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा नवंबर में बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वाले एक लाख 95 हजार यात्रियों पर कार्रवाई की गई। इनसे लगभग 13 करोड़ 38 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा पमरे को 11 करोड़ 51 लाख रुपये लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
रेलवे का अभियान
पश्चिम मध्य रेल द्वारा इस लक्ष्य को पार करते हुए 16 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया। मुख्यालय सीसीएम स्काड द्वारा टिकट जांच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 4 हजार 100 से प्रकरण से रेलवे ने 27 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है।
जबलपुर और भोपाल मंडल
जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने लगभग 71 हजार प्रकरण में 5 करोड़ 25 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। भोपाल मंडल में 77 हजार से अधिक प्रकरण में 4 करोड़ 95 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है, तो कोटा मंडल में 43 हजार से अधिक प्रकरण में रेलवे ने 2 करोड़ 90 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
रीवा-इतवारी ट्रेन अब कामटी स्टेशन पर रुकेगी
रेलवे ने रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का कामटी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस 21 दिसंबर से कामटी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी