रांची के CFI इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, कॉपियां-किताबें और कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह जलकर राख

Ranchi: झारखंड के रांची जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांके रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष के आवास के पास एक इंस्टीट्यूट में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, जिले में स्थित सीएफआई इंस्टीट्यूट में बीते बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरा इंस्टीट्यूट जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इंस्टीट्यूट में रखी कॉपियां, किताबें और कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं, आग लगने की वजह से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन इंस्टीट्यूट के निदेशक का कहना है कि आग लगने का कारण साजिश है।
सीएफआई इंस्टीट्यूट के संचालक राकेश सिंह ने गोंदा थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।