लोकसभा से दो और सांसदों को किया गया सस्पेंड, अब तक 143 पर हुआ एक्शन

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है। लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर बुधवार को दो विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और ए एम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। अभी तक लोकसभा और राज्यसभा के 143 सासंदों को निलंबित किया चुका है।
कितने सांसद हुए निलंबित?
सदन की अवमानना के मामले में अब तक कुल 97 लोकसभा सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है। इससे पहले गत सप्ताह बृहस्पतिवार को 13 सदस्यों, सोमवार को 33 तथा मंगलवार को 49 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
प्रह्लाद जोशी ने रखा निलंबन का प्रस्ताव
आपराधिक कानूनों से संबंधित तीन विधेयकों पर चर्चा के बीच में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के दो सदस्यों – सी. थॉमस और ए.एम. आरिफ का नाम लेकर उन्हें आसन की अवमानना को लेकर संसद के वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। आरिफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के और सी. थॉमस केरल कांग्रेस के सांसद हैं।