मुख्य समाचार
मुरैना के अंबाह में छात्रों की दबंगई नकल ना कराने पर साथी साथ पर चाकू और हसिये से किया वार मरणासन्न लहूलुहान हालत में छोड़ भागे पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मामला पीड़ित पहुंचे एसपी आफिस न्याय की करी मांग।
मुरैना । अंबाह के परीक्षत का पुरा के रहने वाले विकाश राठौर को उनके साथी छात्रों ने नकल ना कराने पर चाकू और हसिये से वार किया जिसमें विकास राठौर लहूलुहान हो गया और हाथ की नस कट गई आरोपी विकास राठौर को मरा हुआ समझ कर मिट्टी ऊपर डाल कर चले गये फरियादी विकास राठौर के दादा को जब यह खबर मिली तब अपने नाती विकास को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में एफआईआर दर्ज कराई जिसमें पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जब की पीड़ित विकास राठौर की हाथ की नस भी हसिये से कट गई जिसका प्राइवेट ओप्रेशन हो रहा है पीड़ित गरीब परिवार से हैं आरोपी दबंग है पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया ओर आरोपी सत्यम तोमर व दिव्यांश तोमर पर कार्रवाई की मांग की दोनों आरोपी ने ही पटक कर चाकू और हसिये से वार किया था प्रार्थी के नाती विकाश राठौर की पुलिस थाना अम्बाह द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट अ०क० 822/23 धारा 294,323,506,34 भा.द.वि. का मुकदमा दर्ज किया है और प्रार्थी के नाती को किसी भी अस्पताल में जांच हेतु रेफर नहीं किया है। पुलिस अम्बाह आरोपीगण के प्रभाव में होने से उचित कार्यवाही नहीं कर रही है तथा आरोपीगण द्वारा प्रार्थी के नाती विकाश राठौर एवं उसके परिवारीजन को धमकी दी जा रही है कि अगर रिपोर्ट की तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। पीड़ित के दादा द्वारा पुलिस अधीक्षक से विकाश राठौर की एम.एल.सी. कराई जाने हेतु पुलिस थाना अम्बाह को निर्देशित किया जावे। तथा प्रकरण में उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
