ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
उत्तरप्रदेश

नोएडा की डॉक्टर ने भी काटे अपने बाल सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नोएडा: बाल काटकर विरोध करती डाक्टर अनुपमाईरान में हिजाब के विरोध में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय कुर्दिश महिला माहसा अमीनी की मौत के विरोध में वहां बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन अब दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से इसको समर्थन मिल रहा है। नोएडा सेक्टर-15 ए निवासी डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने भी इसके समर्थन में अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर साझा किया है।इस वीडियो में डॉ. अनुपमा भारद्वाज अपने बालों को काटती हुई दिख रही हैं। डॉ. अनुपमा ने कहा कि 21वीं सदी में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हर किसी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। यह महिलाओं के मामलों में गंभीरता से बात करने का समय है। भारत में भी महिलाओं के सामने अनेक समस्याएं हैं। इन पर खुलकर बात करने का समय है। यह किसी धर्म विशेष की नहीं बल्कि सभी आम महिलाओं की बात है।कुर्दिश महिला माहसा अमीनीउन्होंने कहा कि इस घटना ने ईरान में विरोध का तूफान खड़ा कर दिया बाद में जो वहां विरोध प्रदर्शन हुए उसमें भी कई लोग मारे गए। महिलाओं ने अपने बाल काट के अपना विरोध जताया। कई देशों की महिलाओं ने इस प्रकार से अपने बाल काट कर अपना विरोध जताया। इस पूरे घटनाक्रम ने मुझे अंदर तक हिला दिया।मैंने अपने आप को बहुत बेबस महसूस किया, क्यों किसी भी औरत को लोग हुक्म देते हैं। हम क्यों नहीं महिलाओं को एक स्वतंत्र सोच दे देते हैं। मैं भी अपना विरोध प्रकट करने के लिए अपने बाल काटे। जागरूकता के लिए उस वीडियो को मैंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। लोगों में महिलाओं के मुद्दों को लेकर जागरूकता का अभाव है। उन्होंने कहा कि मैं माहसा अमीनी के समर्थन के साथ हर उस सोच के खिलाफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं, जो महिला के अधिकारों को दबाने के लिए आतुर रहती है। कभी धर्म तो कभी जाति के नाम पर महिलाओं का शोषण होता है। महिलाओं को भी अपने मन से जीने का अधिकार है। कोई दूसरा व्यक्ति उनका रहन-सहन नहीं तय कर सकता।सोशल मीडिया पर ये वीडियो अपलोड होते ही उनके पास सैकड़ों कमेंट और लोगों के एसएमएस व फोन आने शुरू हो गए। लोग उनसे पूछ रहे है कि आपने ऐसा क्यों किया। हालांकि उन्होंने ये पोस्ट लोगों में जागरूकता लाने के लिए डाला है।

Related Articles

Back to top button