साल 2024 में बन रहा है विनाशकारी योग, मेष-तुला सहित इस राशियों को रहना होगा सावधान

इंदौर। नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। दो ग्रहों की युति शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करती है। साथ ही नए साल में कई ग्रहों का गोचर होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वर्ष 2024 में राहु मीन राशि में विराजमान करेगा और अन्य ग्रहों के साथ युति करेगा। राहु और मंगल की युति से अंगारक योग बनेगा। जिससे बेहद अशुभ माना जाता है। अंगारक योग कुछ राशियों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।
मेष राशि
मंगल और राहु की युति मेष राशि के 12वें भाव में होगी। इस राशि के जातकों के लिए अंगारक योग फायदेमंद नहीं रहेगा। अनावश्यक खर्च परेशानी का कारण बन सकते हैं। आप अपने विचारों में नकारात्मक बदलाव देखेंगे। सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। कामकाज भी ठप पड़ सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के 8वें भाव में अंगारक योग बनेगा। नौकरीपेशा जातकों को दबाव का सामना करना पड़ सकता है। काम में रुकावटें आ सकती हैं। दुश्मन हावी हो सकते हैं। आपके व्यक्तित्व में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। पैसों से जुड़ा फैसला सोच समझकर लें।
कुंभ राशि
अंगारक योग के प्रभाव से कुंभ राशि वालों को पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस दौरान सारे काम सावधानी से करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। माता-पिता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’