मुख्य समाचार
थाना महुआ पुलिस द्वारा दलित व्यक्तियों को जबरदस्ती गाडी में बैठाकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्रवाई ।
मुरैना के थाना महुआ क्षेत्रातंर्गत विवेक शर्मा व उसके साथीगणों द्वारा पुरानी रंजिश पर से अभिषेक सखवार, संजय सखवार, पंकज किरार व रोहित सखवार को गौहट्टी वाले तालाब ग्राम कसमडा से जबरदस्ती अपनी स्कोर्पियो गाड़ी में बैठा कर ले जाकर मारपीट करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना महुआ पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंची तदोपरांत प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों की घेराबंदी की गई, जिस पर से आरोपीगण उक्त चारों लोगों को रानपुर चौराहा पर छोडकर भाग गए, तब पुलिस द्वारा पीडितो को थाना लाकर उनका मेडीकल परीक्षण कराया गया एवं चारों से घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर फरियादी अभिषेक सखवार के बताये अनुसार आरोपीगण विवेक शर्मा, विशाल शर्मा, पवन खुरासिया, जीतू गुधेनिया निवासीगण अम्बाह के विरूद्ध थाना महुआ पर अपराध क्रमांकः 170/2023 अंतर्गत धारा 363, 294, 323, 506, 34 भादवि व धारा 3(1) (द). 3 (1) (ध), 3(2) (अ) एस.सी./एस.टी. एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार हेतु टीम गठित कर थाना प्रभारी महुआ को प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह श्री रवि सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में निरी आलोक सिंह परिहार थाना प्रभारी अम्बाह एवं उनकी टीम, उनि धर्मेन्द्र मालवीय थाना प्रभारी महुआ एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 14/12/2023 को प्रकरण के समस्त आरोपीगण विवेक शर्मा, विशाल शर्मा, पवन खुरासिया, जीतू गुधेनिया निवासीगण अम्बाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कि उक्त आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।
