डाक्टरों से परामर्श लेने के बाद ही सर्जरी कराएं

जबलपुर। लगातार कई प्रकार की बीमारियां बढ़ रही हैं। आम नागरिक कई बार अचानक से ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं। रोगों के उपचार में सर्जरी का विशेष महत्व होता है। जबलपुर के शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा. जयदीप अरोरा ने बताया कि कई रोग ऐसे होते हैं जिनका उपचार केवल सर्जरी के माध्यम से ही संभव हो पाता है।
सर्जरी और भी आसान और सुरक्षित हो गई है
डा. जयदीप अरोरा बोले- वर्तमान में कई प्रकार की अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से सर्जरी और भी आसान और सुरक्षित हो गई है, जिसका लाभ भी मरीजों को मिल रहा है। डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को बिना डरे उपचार कराना चाहिए। सर्जरी से नहीं डरना चाहिए।
सर्जरी से नहीं डरना चाहिए
सर्जरी में एनेस्थिसिया का विशेष महत्व है। क्योंकि ना सिर्फ यह सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द और संवेदना से मुक्त रखती है, बल्कि चिकित्सकों को भी सर्जरी के लिए बेहतर वातावरण भी देती है। सर्जरी के माध्यम से नागरिकों को बीमारी से जल्दी राहत मिल जाती है।