तड़पता रहा, बिलखता रहा… टूटे स्ट्रेचर से जमीन पर गिरा मरीज, किसी ने नहीं की उठाने की जहमत

यूपी के अलीगढ़ में दीनदयाल अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली बानगी देखने को मिली। जहां एक घायल मरीज को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन टूटे हुए स्ट्रेचर से अचानक मरीज जमीन पर गिर पड़ा। खून से लथपथ मरीज काफी देर तक जमीन पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे उठाने की जहमत नहीं उठाई। इस दौरान किसी अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सेवाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके चलते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में स्थित दीनदयाल अस्पताल का है। वायरल वीडियो 8 दिसंबर दोपहर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टूटे स्ट्रेचर पर एक मरीज को इमरजेंसी में उपचार के लिए लाया जाता है। युवक का पैर लहूलुहान है। स्ट्रेचर टूटा होने के कारण वह जमीन पर गिर जाता है। घायल मरीज जमीन पर तड़पता रहा, लेकिन उसे उठाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं आया। जिसके बाद आस-पास के दो युवकों ने मरीज को उठाया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस पूरे मामले पर सीएमओ नीरज त्यागी ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो भी उन्होंने देखा है। मरीज के साथ इस तरह का व्यवहार अस्पताल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की जांच के लिए वह एक कमेटी गठित करेंगे। जांच रिपोर्ट आने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।