ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
व्यापार

Whatsapp का नया फीचर लॉन्च, लाखों यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज भेजने का मजा होगा दोगुना

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि कंपनी ने अपने फीचर में कुछ बदलाव भी किए हैं। इससे कई लोगों को फायदा होने वाला है। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गायब होने वाले वॉयस मैसेज पेश किए हैं, जो यूजर्स को एक वॉयस मैसेज भेजने की अनुमति देगा जिसे गायब होने से पहले केवल एक बार सुना जा सकता है।यह आपके मैसेज में प्राइवेसी की एक और लेयर जोड़ने के लिए, 2021 में पेश किए गए फोटो और वीडियो के लिए “व्यू वन्स” ऑप्शन के समान है। इस नए फीचर के बारे में जानने के लिए इस खबर को पूरा जरूर पढ़ें।

व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा,

Whatsapp का यूज तो हर कोई करता ही है। अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं तो इसके नए फीचर के बारे में जान लेना चाहिए। इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, लेकिन अब कंपनी ने अपने एक खास फीचर में बदलाव भी किया है। आज हम आपको इसी फीचर की जानकारी देने वाले हैं। दरअसल कंपनी ने अपने ऑडियो मैसेज में बदलाव किया है। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब आप वॉयस मैसेज भेज सकते हैं जो सुनने के बाद गायब हो जाएगा।” अब आप वॉयस मैसेज पर सेंसिटिव इनफार्मेशन जानकारी भी शेयर कर सकते हैं।

कोई भी ऑडियो मैसेज भेजने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि इसे पूरा चेक करके भेजा जाए। इसी में आपको नीचे की तरफ ‘View Once’ का ऑप्शन दिया जाएगा। आमतौर पर ऐसा ही ऑप्शन पहले वीडियो और पिक्चर शेयर करने के दौरान मिलता है। लेकिन अब ये वॉयस नोट भेजने पर भी मिलेगा। कंपनी लंबे समय से तस्वीर और वीडियो भेजने वाले यूजर्स को ये ऑप्शन दे रही थी और चेकिंग करने के बाद अब ये वॉयस नोट पर भी दिया जा रहा है।

क्या है व्यू वन्स-

इसका मतलब होता है कि आप जो भी कंटेंट भेज रहे हैं उसे यूजर केवल एक ही बार देख सकता है। एक बार देखे जाने के बाद वह इसे दोबारा नहीं देख पाएगा। आमतौर पर कोई प्राइवेट जानकारी शेयर कर रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। बता दें, प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सऐप लगातार नए कदम उठाता रहता है। इसी कड़ी में अब ये बदलाव भी किया गया है। तस्वीरें और वीडियो भेजते समय भी यूजर अक्सर इसी ऑप्शन का यूज करते हैं।

कैसे भजे मैसेज-

  • View Once में मैसेज भेजने के दौरान आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
  • सबसे पहले Chat और Individual Chat में जाएं।
  • माइक्रोफोन पर क्लिक करें।
  • रिकॉर्डिंग को लॉक करने के लिए स्वाइप अप करें।
  • रिकॉर्ड बटन को टैप और होल्ड करें।
  • इसके बाद बटन जैसे ही ग्रीन होगा तो व्यू वन्स मोड ऑन हो जाएगा।
  • वॉयस मैसेज को सेंड कर सकते हैं।
  • रिसीवर मैसेज को एक बार रीड कर लेगा और ये खुद ही डिलीट हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button