ग्वालियर
मुरैना गौरव दिवस को लेकर विधायक राकेश मावई का मुख्यमंत्री के नाम पत्र

प्रति,
माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल
विषय:- मुरैना में गौरव दिवस क्यों मनाया जा रहा है क्या मुरैना शहर की जनता सारी सुविधा युक्त है एवं क्या कभी पूछे हैं वर्तमान में इस हालत में मुरैना की जनता रह रही है इसका आकलन आपने किया है नहीं किया तो मेरे द्वारा बताए गए निम्न बिंदुओं पर नजर डालें
1.गौरव दिवस किस बात का है किस शहर गंदगी के ढेरों से पटा हुआ है एवं शहर भर की गलियों की सड़कें टूटी पड़ी हैं
2.गौरव दिवस किस बात का किस शहर के कई वार्डों में पीने के पानी की पाइपलाइन तक भी नहीं है
3. गौरव दिवस किस बात का कि आमजन आज महंगाई के कारण अपने त्योहारों को अच्छे से मना नहीं पा रहा है बताएं किस बात का गौरव दूर है
4.गौरव दिवस किस बात का गरीबों को मिलने वाले राशन को कटौती कर बांटा जा रहा है
5.गौरव दिवस किस बात का इस शहर में आवारा पशुओं का झुंड सड़कों पर घूम रहा है जो कई दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है
6.गौरव दिवस किस बात का कि शहर में हाथ ठेले वाले मारे मारे घूम रहे हैं उनकी आज तक कोई स्थाई व्यवस्था तक नहीं हुई है
7.गौरव किस बात का कि शहर में जबरदस्त लाइट कटौती हो रही है
8.गौरव दिवस किस बात का बिजली के बिल बढ़ चढ़कर दिए जा रहे हैं
9.गौरव दिवस किस बात का नगर निगम में निर्माण कार्य विकास कार्य के लिए पैसा नहीं है और 40 लाख रुपए गौरव दिवस मनाने के लिए खर्च किया जा रहा है
10.गौरव दिवस किस बात का कि मुरैना जिले में अन्नदाता ऊपर खाद के बदले लाठियां पढ़ रही हैं किसानों को खाद नहीं मिल रहा है
11.गौरव दिवस किस बात का शहर भर में कई सड़कों के शिलान्यास हो जाने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए हैं
12.गौरव दिवस किस बात का प्रदेश सरकार मुरैना में कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेस के महापौर होने के कारण शहर के विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है
13.गौरव दिवस किस बात का शहर में बिजली के तार जर्जर हालत के कारण कई दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं
14.गौरव दिवस किस बात का शहर के कई भागों में सड़कें एवं नालियां तक भी नहीं बनाई है
15.गौरव दिवस किस बात का भी शहर में जगह-जगह पर गोबर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं
भवदीय
राकेश मावई