मुख्य समाचार
तिहाड़ जेल के 50 कर्मचारी हुए निलंबित, फर्जी तरीके से नौकरी पाने का आरोप, जवाब नहीं दिया तो होंगे बर्खास्त।
नई दिल्ली. तिहाड़ जेल प्रशासन ने 50 कर्मचारियों के बायोमेट्रिक रिकॉर्ड मैच न होने पर उन्हें बर्खास्त करने का नोटिस भेजा है. तिहाड़ जेल से हटाए गए इन 50 कर्मचारियों में 39 वार्डर, 9 असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और 2 मैट्रन शामिल हैं.दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) के निर्देश पर कर्मचारियों की भर्ती की थी. तीन पदों पर लगभग 450 लोगों की जॉइनिंग हुई थी. इन 450 कर्मचारियों में से 50 की बायोमेट्रिक आइडेंटिटी मैच नहीं हो रही थी.एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि किसी और ने उनका एग्जाम लिया था. ये सभी कर्मचारी दो साल के लिए परिवीक्षा अवधि पर थे. इन सभी को नोटिस का जवाब देने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।
