ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
देश

JDU के “भीम संसद” को टक्कर देंगे मांझी, 5 दिसंबर को दिल्ली में नीतीश के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब नीतीश कुमार के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। बीते दिनों नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने संसद का आयोजन किया था और ऐसे में अब विपक्ष में दलितों के नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 5 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में नीतीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और हवन भी करेंगे।

वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संसद जिसमें दलितों का एक महासम्मेलन बुलाया गया था, उसको भी टक्कर देने के लिए जीतन राम मांझी भी 24 दिसंबर को पटना के मिलर ग्राउंड में दलितों का महासम्मेलन बुला रहे हैं, जिसमें नीतीश कुमार के दलित विरोधी चेहरे को उजागर किया जाएगा। जीतन राम मांझी ने कहा कि हम नीतीश कुमार जी से कहते हैं हम शेड्यूल कास्ट के हिमायती हैं। लेकिन नीतीश कुमार शेड्यूल कास्ट की हिमायती बिल्कुल नहीं रहे।

“गुजरात की तर्ज पर लागू करेंगे शराबबंदी”
मांझी ने कहा कि रत्नेश सदा जब बोलने लगे तो उनका माइक छीन लिया गया और हाथ पकड़ कर बैठा दिया। फिर उनको खूब डांटा गया कि तुम क्या जानते हो ये सब तो सरकारी है तुम कुछ भी बोलते हो बोलने नहीं आता। ठीक उसी प्रकार डांटा गया जिस प्रकार विधानसभा में जीतन राम मांझी को बेइज्जत किया गया था। मद्य निषेद पर नीतीश सरकार ये दावा करती है कि इनको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। लेकिन शराबबंदी में जो बंदी हैं उनमें  80 % दलित हैं। जो एक पौवा पी कर शाम में घर जाता है। वैसे लोगों को इन्होंने बन्द कर रखा है। मेरी सरकार आएगी तो हमलोग या तो गुजरात की तर्ज पर लागू करेंगे या यूं ही छोड़ देंगे।

“SC के प्रति नीतीश का रोल शुरु से ही नकारात्मक”
जीतन राम मांझी ने कहा कि शेड्यूल कास्ट के प्रति नीतीश कुमार का रोल शुरु से ही नकारात्मक है और ये सिर्फ ढोल पिट रहे हैं कि हम शिड्यूल कास्ट के हिमायती थे। अपने मंत्री का माइक छीन लिया गया, हम रहते तो बर्दास्त नहीं करते। ऐसे मंत्री के साथ कोई कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिड्यूल कास्ट से आने वाले मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए  बेइज्जत होकर कोई कैसे पद पर बना रह सकता है। मैं विधानसभा में अध्यक्ष से बोल रहा था, और मुख्यमंत्री हमको जलील कर रहे थे। अगर हम विधानसभा में नहीं होते कहीं बाहर होते तो हम भी बर्दास्त नहीं कर सकते।

Related Articles

Back to top button