ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

तेंदूखेड़ा में चुनाव मैदान पर छह प्रत्याशी आजमा रहे अपना भाग्य, भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

तेंदूखेड़ा। विधानसभा चुनावों को लेकर दो नवंबर को नाम वापसी के बाद अब नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल छह प्रत्याशी ही मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस और भाजपा के दोनों प्रत्याशी दोबारा आमने सामने हैं तो बसपा और तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए खड़े हुए हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के संजय शर्मा व भाजपा से विश्वनाथ सिंह पटेल के बीच माना जा रहा है। निर्दलीय में यहां से कोई फूल, नारियल का पेड़, सेव तो कोई अंगूर के गुच्छे पर चुनाव लड़ रह है।

तेंदूखेड़ा में मतदाता

तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस रिकार्ड मतदाता बढ़े हैं। दो तहसीलें, तीन विकासखंड और छह थाना क्षेत्र में आने वाले तेंदूखेड़ा विधानसभा पिछली विधानसभा चुनाव में जहां 169622 कुल मतदाता थे। वहीं अब बढ़कर ताजा स्थिति के अनुसार 188349 कुल मतदाता हैं। जिनमें 97581 पुरुष एवं 90765 महिलायें, 03 अन्य मतदाता शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र के दोनों भागों उत्तराखंड और दक्षिणा खंड में 222 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जो पिछले चुनाव की अपेक्षा तीन केंद्र कम हैं। विधानसभा क्षेत्र में 11 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में तथा 211 ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं। इनमें 57 केंद्र संवेदनशील और 111 केंद्र लाइव वीडियो निगरानी में रखे गए हैं। यहां 30 पिंक बूथ बनाए गए हैं।

पिछले चुनावोंके बाद फिर टक्कर

भाजपा से विश्वनाथ सिंह पटेल पूर्व में 2009 के उपचुनाव में कांग्रेस से और 2018 में भाजपा से चुनाव लड चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब तीसरी बार पुनः मैदान में उतरे हैं। वहीं कांग्रेस के संजय शर्मा 2003, 2008, 2013 में भाजपा से और वर्ष 2018 में कांग्रेस से चुनाव लडने के बाद अब पांचवीं बार पुनः मैदान में हैं। पिछली बार के विधानसभा चुनाव की स्थिति को यदि देखा जाए तो बसपा और अन्य निर्दलीयों का प्रदर्शन काफी सोचनीय रहा था। पिछली बार कुल 169622 मतदाताओं में कुल 139596 बोट डाले गए थे।

पिछली बार की अपेक्षा रिकार्ड मतदाता बढ़े

इस बार 18 से 19 आयुवर्ग के 6486 नये मतदाता विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3184 मतदाता और पीडब्ल्यूडी 2234 मतदाता शामिल हैं। 342 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान करने की सहमति जताई है।शेष 5076 मतदाता ईव्हीएम मशीन से मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 977 मतदान दल गठित किए गए हैं , जिनमें 962 पीठासीन अधिकारी मुख्य रूप से शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button